Last Updated: Monday, April 21, 2014, 16:33

बारबाडोस : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच बारिश से प्रभावित ब्रिजटाउन सड़क पर कार दुर्घटना में बाल बाल बच गये। उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आयी हैं। रिपोर्ट के अनुसार रोच बीएमडब्ल्यू कार काफी तेज चला रहे थे और कार कई बार पलटने के बाद थ्री डब्ल्यूज पार्क में पहुंच गयी। बारबाडोस टुडे आनलाइन अखबार ने दावा किया कि इस 25 वर्षीय केा सिर में चोट आयी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
रोच ने दुर्घटना के कुछ घंटे बाद ट्वीट किया और खुलासा किया कि वह ठीक हैं। उन्होंने ट्वीट किया, अपने दोस्तों, परिवारवालों और प्रशंसकों को चिंतित करने के लिये माफी मांगता हूं। लेकिन मैं ठीक हूं। आपके प्यार के लिये शुक्रिया। रोच ने 23 टेस्ट और 61 वनडे खेले हैं लेकिन वह कंधे की चोट के कारण करीब एक साल से वेस्टइंडीज की टीम की ओर से नहीं खेले हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 16:33