Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 19:32

ग्रेटर नोएडा : फार्मूला वन को अलविदा कहने के बाद भारत घूमने के इच्छुक सेबेस्टियन वेट्टल ने रविवार को कहा कि लगातार चौथी विश्व चैम्पियनशिप भारतीय सरजमीं पर जीतना उनके लिये खास है।
लगातार तीसरी इंडियन ग्रां प्री जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रेडबुल के जर्मन ड्राइवर वेट्टल ने कहा, ‘‘भारत में विश्व चैम्पियनशिप जीतना खास है। यह बहुत प्यारा देश है और लोग काफी गर्मजोशी से मिलते हैं। मेरी ख्वाहिश है कि मैं समय निकालकर भारत घूम सकूं। मैं हैरान हूं कि यूरोपीय देशों की तुलना में इतने अभावों में जीते हुए भी लोग खुश रहते हैं।’’
यह पूछने पर कि अगले साल इंडियन ग्रां प्री नहीं होने के कारण क्या वह समय निकालकर भारत घूमने आयेंगे, उन्होंने कहा कि इसके लिये उन्हें एफवन से संन्यास तक का इंतजार करना होगा।
इस 26 वर्षीय ड्राइवर ने कहा,‘‘आफ सीजन में भी मेरे पास बिल्कुल समय नहीं होगा। इस सत्र के बाद क्रिसमस की छुट्टियां मैं परिवार के साथ बिताना चाहूंगा। जनवरी में टीम टेस्टिंग शुरू कर देगी और फिर अगले कैलेंडर की 22 रेस। भारत बहुत बड़ा देश है और इसे देखने के लिये कम से कम एक सप्ताह चाहिये। इसके लिये मुझे उस दिन का इंतजार करना होगा जब मैं एफवन को अलविदा कहूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 19:32