Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 21:36

नागपुर : भारतीय एकदिवसीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को शतक के साथ 1000 रन पूरे किए। वह 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के 44वें बल्लेबाज हैं। धवन ने विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले के दौरान 102 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 100 रन पूरा करते ही 1000 रनों का आंकड़ा छुआ।
वर्ष 2011 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में अपने करियर की शुरुआत करने वाले धवन ने अपना चौथा शतक लगाया लेकिन इसके फौरन बाद वह आउट हो गए। धवन ने 24 मैचों में 42.85 के औसत से 1000 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वह 24 पारियों में दो बार नाबाद रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 21:35