IPL मैचों को सुरक्षा नहीं दे सकते: सुशील कुमार शिंदे

IPL मैचों को सुरक्षा नहीं दे सकते: सुशील कुमार शिंदे

नई दिल्ली : सरकार ने आज दोहराया कि वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती क्योंकि उसकी तारीखें आम चुनाव से टकरा रही है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पत्रकारों से कहा,‘‘हमने बीसीसीआई को बता दिया है कि हम आईपीएल मैचों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते। हमारे सुरक्षाबल लोकसभा चुनाव की सुरक्षा के लिये तैनात होंगे तो हम आईपीएल को सुरक्षाबल कैसे देंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने बीसीसीआई को बताया है कि वह आम चुनाव के बाद ही आईपीएल को सुरक्षा दे सकते हैं। चुनाव अप्रैल के आरंभ में शुरू होने की उम्मीद है और मई के मध्य में खत्म होंगे।

आईपीएल मैच नौ अप्रैल से तीन जून तक होंगे। भुवनेश्वर में कार्यसमिति की बैठक में बीसीसीआई ने ऐसी रणनीति बनाई है जिसके तहत आईपीएल के सातवें सत्र के अधिकांश मैच भारत में कराये जा सके बशर्ते आम चुनाव की मतगणना 15 मई तक खत्म हो जाये। आईपीएल के मैच दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात में कराने का विकल्प बीसीसीआई के पास है। इस पर अंतिम फैसला कल लिया जायेगा। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, March 4, 2014, 20:35

comments powered by Disqus