Last Updated: Friday, May 2, 2014, 15:10
श्रीनगर : केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) का फिर से अध्यक्ष नहीं बनेंगे। जेकेसीए के चुनाव 12 मई को होने वाले हैं। पिछले तीन दशक से जेकेसीए प्रमुख रहे अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा। मैं चाहता हूं कि किसी और को यह पद संभालना चाहिए। मैं काफी चुनाव लड़ चुका हूं।’
अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने अदालत के आदेश का पालन करते हुए 12 मई को चुनाव करवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ‘जेकेसीए की नयी कार्यकारिणी का गठन होगा। पिछली बैठक के फैसलों और खातों को मंजूरी दी जाएगी।’
अब्दुल्ला से पूछा गया कि कुछ सदस्यों ने शिकायत की है कि चुनावों की घोषणा करने से पहले उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द नयी समिति का गठन हो जाए ताकि संघ का कामकाज चलता रहे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 15:10