Last Updated: Monday, November 18, 2013, 18:15

चेन्नई : गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद एक बार फिर चैलेंजर मैग्नस कार्लसन का डिफेंस नहीं तोड़ पाये और विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के सातवें मुकाबले में उन्हें ड्रा से संतोष करना पड़ा।
लगातार दो हार झेलने वाले आनंद इस मुकाबले में भी कोई कमाल नहीं कर सके। काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन ने फिर बर्लिन डिफेंस अपनाया।
बारह मुकाबलों के मैच में अब सिर्फ पांच मुकाबले बाकी है और कार्लसन के पास दो अंक की बढ़त है। स्कोर उनके पक्ष में 4.5 . 2.5 है। आनंद को बराबरी के लिये अगले पांच में से दो मुकाबले जीतने होंगे।
कार्लसन के बर्लिन डिफेंस ने आनंद को शुरू ही से परेशान कर रखा है और आज भी हालात दीगर नहीं थे। आनंद की कोई रणनीति उनके सामने नहीं चल सकी। आनंद पिछले दो मुकाबलों की तरह पेचीदगियों में नहीं फंसना चाहते थे लिहाजा रक्षात्मक खेल दिखाया।
महज 32 चालों के बाद ड्रा रहे मुकाबले के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि मुझे फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा हो नहीं सका।’’ अगले पांच मुकाबलों में से कार्लसन को तीन सफेद मोहरों से खेलने हैं जबकि आनंद को सिर्फ दो में सफेद मोहरें मिलेंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 18:15