Last Updated: Saturday, November 9, 2013, 21:05

चेन्नई : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अपने खिताब को बचाने की शुरुआत रक्षात्मक शैली से की और शनिवार को यहां विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में दुनिया के नंबर एक नार्वे के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से अपनी बाजी ड्रा खेली।
काले मोहरों से खेलते हुए आनंद ने दुनिया को दिखा दिया कि वह सबसे चुनौतीपूर्ण मुकाबले के लिये तैयार हैं। इस भारतीय धुरंधर ने कार्लसन को कोई मौका नहीं दिया जिन्होंने रेटी ओपनिंग से शुरुआत की।
यह मुकाबला महज 16 चाल के बाद ही ड्रा हो गया जिससे साबित हो गया कि आनंद की तैयारियां सहीं थी क्योंकि मैग्नस ने ओपनिंग में काफी समय लगाया और फिर भी इसे पेचीदा नहीं बना सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 9, 2013, 21:05