फरवरी-2014 से मिलेंगे क्रिकेट विश्व कप-2015 के टिकट

फरवरी-2014 से मिलेंगे क्रिकेट विश्व कप-2015 के टिकट

दुबई : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले विश्व कप के टिकट अगले साल 14 फरवरी से बिकने शुरू हो जाएंगे और इनमें से दो तिहाई से अधिक टिकटों की कीमत 50 अमेरिकी डालर या इससे कम है। आयोजकों को उम्मीद है कि दस लाख से अधिक लोग स्टेडियमों में आकर जबकि एक अरब से अधिक लोग टेलीविजन पर मैचों को देखेंगे।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘फाइनल सहित टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच के लिए बच्चों के टिकट भी उपलब्ध हैं। पूल चरण के सभी मैचों के लिये बच्चों के टिकटों की कीमत पांच डालर है। वयस्कों के टिकटों की कीमत केवल 20 डालर से शुरू होती है जिसका मतलब है कि चार सदस्यों वाला परिवार केवल 50 डालर में मैच का लुत्फ उठा सकता है।’

बयान के अनुसार, ‘टिकटों की बिक्री अगले साल 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी लेकिन जो क्रिकेट प्रेमी इससे पहले टिकट खरीना चाहता हो वह क्रिकेटवर्ल्डकप डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह टूर्नामेंट 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक चलेगा और इसके लिये यात्रा पैकेज आज से आईसीसीट्रैवल डॉट नेट पर दे दिया गया है।’

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के मुख्य कार्यकारी जान हर्नडेन ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस टूर्नामेंट का अनुभव लें। उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 1992 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था और तब से यह दुनिया की बहुत बड़ी खेल प्रतियोगिता बन गयी है।’

विश्व कप 44 दिन चलेगा और इस बीच 14 शहरों में 49 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच क्राइस्टचर्च में और फाइनल मेलबर्न में खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 13:43

comments powered by Disqus