दुनिया के 37 स्थानों पर एक साथ होगी ‘World Run’

दुनिया के 37 स्थानों पर एक साथ होगी ‘World Run’

नई दिल्ली : भारत के सोनीपत सहित दुनिया के 34 देशों के 37 स्थानों में चार मई को एक साथ विंग्स फोर लाइफ वर्ल्ड रन का आयोजन किया जाएगा जिसमें भागीदारों का एक दूसरे से नहीं बल्कि कैचिंग कार से मुकाबला होगा। बाधा दौड़ (110 मीटर) के पूर्व विश्व चैंपियन कोलिन जैकसन ने आज यहां इसकी घोषणा की जिसका उद्देश्य रीढ़ की हड्डी से संबंधित चोटों पर शोध के लिये विंग्स फोर लाइफ फाउंडेशन के लिये धनराशि एकत्रित करना है।

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा को इस दौड़ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। भारत में इसका आयोजन हरियाणा ओलंपिक संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। जैकसन ने कहा, यह अनोखी प्रतियोगिता है जो दुनिया के सभी स्थानों पर ग्रीनविच समयानुसार सुबह दस बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे) आयोजित की जाएगी। इसमें दौड़ शुरू होने के आधे घंटे बाद एक कार धावकों का पीछा करेगी और जिस धावक को कार पीछे छोड़ेगी उसके लिये दौड़ वहीं पर समाप्त हो जाएगी। आखिर में जो पुरूष और महिला दौड़ में बने रहेंगे उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

गंभीर ने कहा कि आईपीएल होने के कारण वह इस बार दौड़ में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन इसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। जब इस दौड़ का आयोजन होगा तब आईपीएल का दूसरा चरण चल रहा होगा जिसका आयोजन बांग्लादेश में किया जा सकता है। भारतीय एथलेटिक महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, यह विशिष्ट प्रारूप है और ऐसी दौड़ पहले कभी नहीं हुई। यह चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक है।

परालम्पिक एथलीट अमित कुमार सरोहा ने उम्मीद जतायी कि इससे देश में परालम्पिक खिलाड़ियों के प्रति जागरूकता लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, रीढ़ की हड्डी लगने से अपाहिज होने वाले खिलाड़ियों की स्थिति बड़ी नाजुक है। भारत में तो हालात बदतर हैं। हमें सहानुभूति नहीं आदर चाहिए। इस अवसर पर लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह उनके साथी दिनेश कुमार और जयभगवान, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चक्का फेंक की एथलीट कृष्णा पूनिया और हाकी खिलाड़ी संदीप सिंह भी उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 17:47

comments powered by Disqus