आदिवासी इलाके का खिलाड़ी बना विश्व का नंबर-1 खिलाड़ी

आदिवासी इलाके का खिलाड़ी बना विश्व का नंबर-1 खिलाड़ी

मउ (मप्र) : मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले का एक युवा बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य जोशी पिछले सप्ताह ही जूनियर श्रेणी में विश्व का नबंर एक खिलाड़ी बन गया। विश्व बैडमिंटन संघ (डब्लूबीए) ने आदित्य जोशी (17) निवासी धार को पिछले सप्ताह ही जूनियर बैडमिंटन श्रेणी में अव्वल रैकिंग दी है। यह खबर जैसे ही आदित्य के शहर में आई, उसके मित्र, प्रशंसक आदि उसके माता-पिता को बधाई देने पहुंच गए। आदित्य अभी शहर में नहीं है और शीघ्र ही यहां आने वाला है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सूत्रों ने इस बारे में बताया कि इस साल नवंबर तक आदित्य की विश्व रैंकिंग में ग्यारहवी स्थिति थी, लेकिन उसके बाद उसने 18776 अंक प्राप्त कर सभी अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। एसएआई के अधिकारियों का कहना है कि आदित्य द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करने तथा अंक अर्जित करने की वजह से उसे जूनियर श्रेणी में नंबर एक रैंकिंग अवार्ड किया गया है। उसने पांच साल की उम्र में वर्ष 2001 से बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और जल्द ही अपने उम्र से अधिक खिलाड़ियों को हराना शुरू कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 14:54

comments powered by Disqus