World T20, 1st semi-final Live: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

World T20, 1st semi-final Live: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

World T20, 1st semi-final Live: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीजज़ी मीडिया ब्यूरो


मीरपुर : ट्वेंटी-20 विश्व कप के पांचवें संस्करण के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में कैरेबियाई टीम जहां खिताब बचाने के अपने अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगी वहीं श्रीलंकाई टीम इस साल एशिया कप के बाद लगातार दूसरी बार इस आयोजन के फाइनल में पहुंचना चाहेगी।

LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»

दोनों टीमों ने ग्रुप स्तर पर धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। श्रीलंका ने जहां चटगांव में न्यूजीलैंड को हराकर लगातार चौथी बार अंतिम-4 में जगह बनाई है वहीं वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ खिताबी दौड़ में बने रहने का श्रेय हासिल किया है।

मीरपुर की पिच वेस्टइंडीज के लिए नया नहीं है, लेकिन श्रीलंका को यहां दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वेस्ट इंडीज ने ग्रुप-2 के अपने सभी मैच इसी मैदान पर खेले हैं जबकि ग्रुप-1 से श्रीलंका ने अपने सभी मैच चटगांव में खेले हैं। श्रीलंकाई टीम 2012 के चौथे संस्करण के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी जबकि कैरेबियाई टीम ट्वेंटी-20 खिताब की रक्षा करने वाली पहली टीम बनने के लिए अपना पूरा दमखम दिखाएगी।

First Published: Thursday, April 3, 2014, 18:55

comments powered by Disqus