Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 18:56
मीरपुर : आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप में लगातार दो जीत से निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेटरों की भाव भंगिमा भी बदली है और आज शाम यहां अभ्यास सत्र के दौरान पूरी टीम बेहद खुश नजर आ रही थी। टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को दो दिन के विश्राम का समय दिया था क्योंकि उन्होंने छह दिन के अंदर चार मैच (दो अभ्यास मैचों सहित) खेले थे। विश्राम से खिलाड़ियों को तरोताजा होने में मदद मिली और उन्होंने यहां ढाई घंटे के अभ्यास सत्र के दौरान खूब मस्ती भी की।
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम से सटे बीसीबी क्रिकेट अकादमी मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान पंजाबी और बालीवुड के गाने भी बजते रहे। जिस तरह के गाने बज रहे थे उससे टीम के मूड का अंदाजा लगाया जा सकता था। जब ‘हो जाएगी बल्ले बल्ले’, ‘खलबली है खलबली’ और ‘छैयां-छैयां’ गाने बज रहे थे तो फिर खिलाड़ियों के मस्ती भरे मूड का साफ पता चल रहा था। जहां तक अभ्यास की बात है तो पिछले सत्र की तुलना में कुछ भी भिन्न नहीं था लेकिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी टीमों पर जीत से जरूर टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।
हमेशा की तरह फुटबाल खेलकर अभ्यास की शुरूआत की गयी और खिलाड़ियों ने इसका पूरा मजा लिया। वर्तमान टीम के ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर’ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मौका देखकर गोल भी किया। दोनों मैच में असफल रहने वाले युवराज सिंह ने नेट्स पर अच्छे शाट लगाये। वह भी अच्छे मूड में दिख रहे थे। उन्होंने मालिशिया रमेश माने जिन्हें सभी प्यार से माने काका कहते हैं, से मालिश करवाने के बाद नेट्स पर अच्छा समय बिताया।
शिखर धवन से बात करने के बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन के लिये गेंदबाजी भी की। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने नेट्स पर सबसे अधिक पसीना बहाया। वह केवल कुछ देर तक आराम करते और फिर गेंदबाजी करने के लिये आ जाते। धोनी हमेशा की तरह अच्छे टच में दिख रहे थे। उन्होंने सत्र की समाप्ति के बाद कोच डंकन फ्लैचर से बात की और फिर से अपने आई पैड में लीन हो गये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 18:56