Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 23:37

चटगांव : ज्ञानेंद्र मल्ला और पारस खडका की उम्दा पारियों के बाद बाएं हाथ के स्पिनरों शक्ति गौचान और बसंत रेगमी के फिरकी के जादू से नेपाल ने आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग ग्रुप ए मैच में हांगकांग को 80 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
मल्ला ने 48 जबकि खडका ने 41 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने आठ विकेट पर 149 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी भी की।
इसके जवाब में गौचान (नौ रन पर तीन विकेट) और रेगमी (14 रन पर तीन विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने हांगकांग की पूरी टीम 17 ओवर में 69 रन पर ढेर हो गई। सोमपाल कामी ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। हांगकांग ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 11 रन जोड़कर गंवा दिए।
हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। उनके अलावा वकास बरकत (18) और मार्क चैपमैन (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। टीम के चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी विफल रहे। हांगकांग की टीम कभी लक्ष्य के आस पास पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी। टीम ने पहली गेंद पर ही इरफान अहमद (00) को विकेट गंवाया जिन्हें खडका ने विकेटकीपर सुभाष खाकुरेल के हाथों कैच कराया। सोमपाल ने हांगकांग के कप्तान जेमी एटकिनसन (06) को बोल्ड करके विरोधी टीम का स्कोर दो विकेट पर नौ रन किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 23:37