टी-20 विश्वकप : दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को 6 रन से हराया

टी-20 विश्वकप : दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को 6 रन से हराया

चटगांव : ‘बर्थडे ब्वाय’ इमरान ताहिर ने बेहद तनाव भरे क्षणों में चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को आज यहां नीदरलैंड के हाथों उलटफेर से बचाकर आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के ग्रुप एक के मैच में छह रन की जीत दिलायी।


श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में केवल 39 रन पर आउट होने वाले नीदरलैंड ने आज दक्षिण अफ्रीका को अधिकतर समय बैकफुट पर रखा लेकिन आखिर में अनुभव की कमी के कारण वह अपने क्रिकेट इतिहास की बड़ी जीत दर्ज करने से चूक गया। नीदरलैंड ने मध्यम गति के गेंदबाज अहसान मलिक की कातिलाना गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 145 रन ही बनाने दिये।

दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला (43) से मिली तेज शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाया और आखिर में उसने बेहद धीमी गति से रन बनाये। मलिक ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये जो किसी एसोसिएट देश के गेंदबाज का टेस्ट टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। स्टीफन माइबर्ग ने नीदरलैंड को फिर से तूफानी शुरूआत दिलायी और 28 गेंदों पर 51 रन ठोके। उस समय लग रहा था कि यह यूरोपीय टीम इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने में सफल रहेगी लेकिन अपना 35वां जन्म दिन मना रहे ताहिर ने मध्यक्रम को लड़खड़ा कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ताहिर ने 21 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 19 रन देकर दो विकेट लिये।

नीदरलैंड ने अपने आखिरी छह विकेट 23 रन के अंदर गंवाये। नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और उसके अब चार अंक हो गये हैं। फाफ डु प्लेसिस का शुरू में डेल स्टेन को गेंद नहीं सौंपने के फैसले का माइबर्ग ने पूरा फायदा उठाया और लोनवाबो सोतसोबे को अपने विशेष निशाने पर रखा। उन्होंने इस तेज गेंदबाज के दो ओवरों में 33 रन बटोरे जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं।

माइबर्ग ने स्टेन का स्वागत भी चौके से किया लेकिन यह अनुभवी तेज गेंदबाज माइकल स्वार्ट (8) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाने में कामयाब रहा। बायें हाथ का यह बल्लेबाज स्पिनर जेपी डुमिनी की गेंद विकेट पर खेलकर पवेलियन लौटा जिससे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने राहत की सांस ली। ताहिर ने वेस्ले बारासी (14) और कप्तान पीटर बोरेन (13) दोनों को पगबाधा आउट करके दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद जगायी।

अब नीदरलैंड की उम्मीद टाम कूपर (16) पर टिकी थी लेकिन ताहिर ने उन्हें भी पवेलियन की राह दिखा दी। इस बीच बेन कूपर और पीटर सीलार भी पवेलियन लौटे। तीन रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से नीदरलैंड संकट में पड़ गया। आखिर में जब नीदरलैंड लक्ष्य के करीब था तब स्टेन ने कैच भी टपकाया लेकिन वह उनकी टीम पर भारी नहीं पड़ा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिस तरह से अमला ने टीम को तूफानी शुरूआत दिलायी थी उससे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरा परिदृश्य ही बदल गया। आलम यह था कि आखिरी दस ओवरों में केवल दो चौके पड़े।

इसके बाद केवल कप्तान फाफ डु प्लेसिस (24) और एबी डिविलियर्स (21) ही कुछ योगदान दे पाये। इन दोनों पवेलियन लौटने के बाद अचानक रन गति धीमी पड़ गयी। डिविलियर्स 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने बाकी बची 59 गेंदों पर केवल 53 रन बनाये। न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन की तेजतर्रार पारी खेलने वाले जेपी डुमिनी 15 गेंदों पर 12 रन बना पाये जबकि अपने विस्फोटक अंदाज के लिये मशहूर डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर 17 रन का योगदान दिया। बीच में सात ओवर तक गेंद सीमा रेखा के पार नहीं पहुंची। मलिक ने दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और उन्हें गलतियां करने के लिये मजबूर किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 21:03

comments powered by Disqus