Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 23:38
मीरपुर : सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ की 72 रन की तूफानी पारी और लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की बलखाती गेंदों के जादुई प्रभाव से मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने आज यहां मेजबान बांग्लादेश को 73 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में अपनी संभावनाएं बरकरार रखी। स्मिथ ने 43 की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये लेकिन अपने विस्फोटक तेवरों के लिये मशहूर उनके साथी क्रिस गेल 48 गेंद पर 48 रन ही बना पाये।
वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाये। बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के 19.1 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गयी। सैमुअल बद्री ने 15 रन देकर चार विकेट लिये। इनमें से तीन विकेट उन्होंने एक ओवर में हासिल किये जिससे वेस्टइंडीज की बड़ी जीत सुनिश्चित हुई। उनके अलावा मध्यम गति के गेंदबाज कृषमार सैंटोकी ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मुशफिकर रहीम ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। वेस्टइंडीज अपने पहले मैच में भारत से सात विकेट से हार गया था लेकिन इस बड़ी जीत से वह अपने रन रेट में सुधार करने में भी सफल रहा। बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन मुख्य बल्लेबाज तमीम इकबाल (5), अनामुल हक (10) और शाकिब अल हसन (शून्य) उस समय पवेलियन लौट गये जबकि टीम का स्कोर 16 रन था। बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सैंटोकी ने अनामुल और शाकिब को चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर आउट किया।
मुशफिकर को आउट करने में हालांकि ड्वेन ब्रावो ने अहम भूमिका निभायी। प्वाइंट पर उन्होंने अपने दायीं तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से अविश्वसनीय कैच लिया। दूसरी तरफ मलरेन सैमुअल्स ने दो कैच टपकाये। मुशफिकर के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दसवंे नंबर के बल्लेबाज मशरेफी मुर्तजा (19) ने बनाया। इससे पहले वेस्टइंडीज की पारी का आकर्षण स्मिथ की पारी रही, लेकिन गेल ने लगातार दूसरे मैच में निराश किया। गेल लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन किसी भी समय खतरा नहीं बन पाये। उन्हें रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा।
बांग्लादेशी स्पिनरों को खेलने में उन्हें खासी दिक्कत हुई। अपने पहले 30 रन में उन्होंने केवल एक छक्का लगाया था। उन्होंने अपना दूसरा छक्का शाकिब पर लांग आन क्षेत्र में लगाया। गेल ने जियाउर रहमान की गेंद लांग आफ पर हवा में लहराकर कैच दिया। दूसरी तरफ भारत के खिलाफ रन बनाने के लिये जूझने वाले स्मिथ ने स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना किया। उन्होंने विशेषकर स्पिनर सोहाग गाजी को निशाना बनाया। गाजी ने जहां गेल पर अंकुश लगाये रखा वहीं स्मिथ ने उन पर खूब रन बटोरे। स्मिथ ने अक्सर मिडविकेट क्षेत्र से गेंद चार रन के लिये भेजी। उन्होंने पारी के दसवें ओवर में गाजी पर लगातार चार चौके लगाये। स्मिथ ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
स्मिथ और गेल ने पहले विकेट के लिये 97 रन जोड़े जिसमें गेल का योगदान केवल 19 रन था। इन दोनों के अलावा मलरेन सैमुअल्स (18) और कप्तान डेरेन सैमी (नाबाद 14) ही दोहरे अंक में पहुंचे। बाकी चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये। बांग्लादेश का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा जिसका वेस्टइंडीज को फायदा मिला। एक तरफ तमीम इकबाल थे जिन्होंने कुछ बहुत अच्छे कैच लपके जबकि अन्य क्षेत्ररक्षकों ने लचर प्रदर्शन से कम से कम 15 अतिरिक्त रन दिये।
तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन बांग्लादेश के गेंदबाजों में सबसे सफल रहे। उन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जिया उर रहमान, शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह रियाद ने एक एक विकेट हासिल किया। अल अमीन ने असल में अपने तीनों विकेट पारी के आखिरी ओवर में लिये। इस ओवर में केवल चार रन बने और कैरेबियाई टीम ने चार विकेट गंवाये। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 23:38