यौन उत्पीड़न का आरोपी कुश्ती कोच निलंबित

यौन उत्पीड़न का आरोपी कुश्ती कोच निलंबित

हिसार : भारतीय खेल प्राधिकरण ने हिसार स्थित साइ प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य कुश्ती कोच सतवीर सिंह को निलंबित कर दिया जिन पर इस महीने की शुरूआत में एक युवा महिला पहलवान के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने हिसार साइ सेंटर की एक प्रशिक्षु पहलवान द्वारा दायर शिकायत के आधार पर सतवीर पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की थी। साइ के सूत्रों ने कहा कि साइ सेंटर के मुख्य कोच सतवीर सिंह को प्रशिक्षु पहलवानों के यौन उत्पीड़न की शिकायत के आधार पर तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इसमें कहा गया कि इस मसले को जांच के लिये यौन उत्पीड़न समिति को सौंप दिया गया है। महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि सतवीर अक्सर अश्लील बातें करता था और उसका तथा अन्य महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न भी किया था। सतवीर ने इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश बताते हुए खारिज किया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 14:00

comments powered by Disqus