Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 00:19
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज कहा कि युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का फायदा हो सकता है क्योंकि भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले उन्हें भारी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने खेलने का अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ युवाओं को इससे महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का भी मौका मिलता है।
द्रविड़ ने यहां उन्मुक्त चंद की किताब के लांच होने के कार्यक्रम के इतर कहा, उन्मुक्त को आईपीएल के अनुभव को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस्तेमाल करना चाहिए। इससे युवाओं को बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। वे उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल उन्हें भारत की ओर से खेलने से पहले भारी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने खेलने का मौका दिलाता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 00:19