Last Updated: Friday, February 7, 2014, 23:12

चेन्नई : युकी भांबरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को पीएल रेड्डी मेमोरियल एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय सोमदेव देववर्मन को मात दे दी। युकी ने सोमदेव को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एटीपी चैलेंजर टूर के शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में सातवें वरीय युकी का सामना रूस के एलेक्जेंडर कुद्रायात्सेव का सामना करेंगे।
कुद्रायात्सेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय हमवतन एवगेनी डोंसकॉय को 7-6(4), 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
सोमदेव और युकी पहली बार एकदूसरे के सामने कोर्ट पर उतरे थे, जिसमें युकी ने बाजी मार ली।
हार से हताश सोमदेव ने मैच के बाद कहा, "इस मैच के बारे में बात न करें, भविष्य की तैयारियों के बारे में बात करें।" (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 23:12