Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 18:19

नई दिल्ली : आईपीएल के आयोजन के बाद भारत भले ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का गढ़ बन गया लेकिन इसके बावजूद उन 13 बल्लेबाजों में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है जिन्होंने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 या इससे अधिक रन बनाये हैं। अब युवराज सिंह और सुरेश रैना के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने का सुनहरा मौका है। ये दोनों बांग्लादेश में होने वाली टी20 विश्व चैंपियनशिप के दौरान यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।
भारत ने अब तक टी20 में जो 46 मैच खेले हैं, उनमें से 34 मैचों में युवराज भी शामिल रहे। इन मैचों की 32 पारियों में उन्होंने 33.38 की औसत से 868 रन बनाये हैं और वह 1000 रन से केवल 132 रन पीछे हैं। इसी तरह से 37 मैचों की 33 पारियों में 859 रन बनाने वाले रैना को इस क्लब में जगह बनाने के लिये 141 रन चाहिए।
रैना टी20 में शतक जड़ने वाले अकेल भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से वैसे अभी टी20 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड गौतम गंभीर (37 मैचों में 932 रन) के नाम पर हैं लेकिन वह विश्व कप के लिये भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। जहां तक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सवाल है तो उन्होंने भारत की तरफ से सर्वाधिक 43 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 772 रन बनाये हैं। धोनी को हालांकि इस प्रारूप में अब भी पहले अर्धशतक की दरकार है। भारतीय कप्तान का उच्चतम स्कोर अभी 48 रन है।
इन दोनों के अलावा जिन अन्य बल्लेबाजों ने टी20 में 1000 से अधिक रन बनाये हैं उनमें श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, उमर अकमल और शाहिद अफरीदी, आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और शेन वाटसन, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी शामिल हैं।
विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के रोस टेलर (980 रन) और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (964 रन) भी इस क्लब का हिस्सा बन सकते हैं। जयवर्धने के नाम पर टी20 विश्व कप में भी सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यदि श्रीलंका यह अनुभवी बल्लेबाज अच्छी फार्म में रहा तो वह विश्व कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। जयवर्धने ने अब तक 25 मैचों में 858 रन बनाये हैं और उन्हें 1000 रन तक पहुंचने के लिये केवल 142 रन चाहिए। जयवर्धने के बाद गेल 664 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन गंभीर ने बनाये हैं। उनके नाम पर 21 मैचों में 524 रन दर्ज हैं। गंभीर के बाद युवराज (21 मैचों में 441 रन) का नंबर आता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 18:11