Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 12:59

बैंगलुरु : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के अनुभवी स्पिनर मुथया मुरलीधरन ने युवराज सिंह की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि इस बायें हाथ के खिलाड़ी में अगले साल वनडे विश्व कप में भारत के लिये विश्व विजेता बनने की कुव्वत है। युवराज ने 29 गेंद में नौ छक्के और एक चौके जड़ित 68 रन की पारी खेली जिससे बेंगलूर ने बीती रात दिल्ली पर 16 रन से जीत दर्ज की।
मुरलीधरन ने दो विकेट हासिल किये, उन्होंने इस आलराउंडर की तारीफों के पुल बांधे जो पिछले कुछ समय से जूझ रहा है। मुरलीधरन ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘वह सीमित ओवरों का महान खिलाड़ी है, लेकिन उसका आत्मविश्वास कम था। विश्व टी-20 के बाद पूरे देश ने उस पर काफी दबाव डाल दिया था। मैं हालात को बखूबी जानता हूं क्योंकि मैं शीर्ष स्तर पर 20 साल तक खेला हूं।
मैं जानता था कि यह सिर्फ उसके आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की बात थी। ’ उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा था कि एक बार वह ऐसा करेगा तो वह अलग खिलाड़ी बन जायेगा। पिछले दो मैचों में उसने जो प्रदर्शन किया है, ऐसा लगता है कि मैं सही था। मुझे ईमानदारी से लगता है कि युवी में अब भी वह काबिलियत है और भारत को उसका ध्यान रखना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि वह 2015 विश्व कप में बड़ी भूमिका निभायेगा। वह इसमें भारत का मैच विजेता होगा। ’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 12:59