Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 15:17

नई दिल्ली : करिश्माई बल्लेबाज केविन पीटरसन ने युवराज सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि विश्व टी20 फाइनल में लचर प्रदर्शन के बाद भारत के बायें हाथ के इस बल्लेबाज को ‘गैरजरूरी आलोचना’ का सामना करना पड़ रहा है। युवराज ने 21 गेंद में 11 रन की पारी खेली जिससे भारतीय पारी की लय टूट गई। इसके बाद कुछ नाराज समर्थकों ने चंडीगढ़ में इस ऑलराउंडर के घर पर पत्थर भी फेंके। भारत फाइनल में श्रीलंका से छह विकेट से हार गया था।
युवराज का समर्थन करते हुए पीटरसन ने कहा, मैंने यहां समाचार पत्र नहीं पढ़े हैं लेकिन मैंने ट्विटर पर देखा है कि उसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि यह गैरजरूरी है और वह इसका हकदार नहीं है। कृष श्रीकांत और रवि शास्त्री जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने युवराज की बल्लेबाजी की आलोचना की है जिसके बाद पीटरसन ने कहा कि जब आप सक्रिय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं होते तो कुछ भी कहना आसान होता है।
उन्होंने कहा, आप हमेशा अच्छे नहीं हो सकते। जब आप खेलना बंद कर दो तो कुछ भी कहना आसान होता है। मैंने कई ऐसे खिलाड़ियों को बात करते देखा है जिन्होंने खुद कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला। आलोचना करना सबसे आसान काम होता है।
इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालने को तैयार पीटरसन इस बात से खुश हैं कि उन्हें करोड़ों में बिके दिनेश कार्तिक और दक्षिण अफ्रीका के नये प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि काक के बीच चयन को लेकर दुविधा का सामना करना पड़ेगा। डि काक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरूआत की लेकिन नीलामी में 12 करोड़ 50 लाख रुपये पाने वाले कार्तिक की यह राशि उन्हें शुरुआती एकादश में शामिल होने का प्रबल दवेदार बनाती है।
उन्होंने कहा, बेशक चयन को लेकर इस तरह की दुविधा होना अच्छा है। मुझे इस तरह की चयन दुविधा पसंद है। आपको इस तथ्य पर गुस्सा आना ही चाहिए कि आपके पास चुनने के लिए सिर्फ 11 खिलाड़ी है। आईपीएल में टीम की संभावना को लेकर पीटरसन काफी उत्सुक हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनकी टीम में अच्छी गहराई है।
उन्होंने कहा, हमें काफी उम्मीदें हैं क्योंकि हमने ऐसे खिलाड़ी चुने हैं जो मैच का रूख बदल सकते हैं। हमारी टीम काफी मजबूत है क्योंकि हमारे पास अच्छे भारतीय खिलाड़ी और अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं। गैरी कर्स्टन के रूप में हमारे पास बेहतरीन कोच है। मुझे लगता है कि हमारे अंदर काफी आगे तक जाने की क्षमता है। हालांकि मैं साथ ही कह दूं कि इसकी कोई गारंटी नहीं है। दिल्ली की स्पिनर गेंदबाजी मुद्दा है लेकिन पीटरसन ने इसे अधिक तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि शाहबाज नदीम के अलावा उनके पास लेग स्पिनर राहुल शर्मा है जो भारत के लिए खेलना चुका है और वह अच्छा गेंदबाज होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 15:17