अपने शानदार कमबैक से बेहद खुश हैं युवराज

अपने शानदार कमबैक से बेहद खुश हैं युवराज

अपने शानदार कमबैक से बेहद खुश हैं युवराज राजकोट: मैन आफ द युवराज सिंह ने कहा कि वह लगभग नौ महीने बाद वापसी करने के बाद इस तरह की धमाकेदार पारी खेलकर खुश हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने कुछ अपना वजन कम किया है। मैंने विश्राम के दिनों में वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। मैं तरोताजा होकर यहां पहुंचा था और भारत ए की तरफ से कुछ मैच खेलने का भी मुझे फायदा मिला। मुझे वास्तव में कुछ अच्छे मैचों की जरूरत थी और उन मैचों ( भारत ए ) ने मेरे लिये अच्छा मंच तैयार कर दिया था।

धोनी के साथ अपनी 102 रन की अटूट साझेदारी के बारे में युवराज ने कहा कि जब माही साथ में होता है तो आत्मविश्वास बना रहता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो गेंदबाजी को तहस नहस कर सकता है। मैं अच्छी तरह से हिट कर रहा था और मुझे वास्तव में इसकी खुशी है। उन्होंने कहा कि मैं केवल यही सोच रहा था कि मुझे मैच आखिर तक लेकर जाना है। हम पर दबाव नहीं था क्योंकि रविंदर जडेजा और अश्विन भी अच्छी तरह से गेंद को हिट करते हैं। मैं भारतीय टीम में वापसी पर खुश हूं। भारतीय जर्सी फिर से पहनना वास्तव में सम्मान की बात है।

आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बैली ने निराशा जतायी कि उनके गेंदबाज बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने साथ ही युवराज की भी तारीफ की। बैली ने कहा कि इस स्कोर का बचाव किया जा सकता था। 200 का स्कोर अच्छा था लेकिन इसे यदि हासिल किया जा सकता था तो वह आज का ही दिन था। युवराज ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 23:42

comments powered by Disqus