युवराज को भरोसा हासिल करने के लिए इस पारी की जरूरत थी: धोनी

युवराज को भरोसा हासिल करने के लिए इस पारी की जरूरत थी: धोनी

युवराज को भरोसा हासिल करने के लिए इस पारी की जरूरत थी: धोनीमीरपुर : भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि युवराज सिंह को फिर से भरोसा हासिल करने के लिए इस तरह की पारी की जरूरत थी जैसी उन्होंने आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली।

युवराज की शानदार 60 रन की पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि युवराज की पारी शानदार थी। उन्होंने बढ़िया तरह से अपनी पारी में रन बनाए। शुरुआत में उन्होंने सेट होने के लिए थोड़ा समय लिया लेकिन हमें पता है कि जब वह सेट हो जाते हैं तो वह किस तरह के खिलाड़ी हैं। वह विश्व के किसी भी मैदान में चौके छक्के लगा सकते हैं और तेज गेंदबाजों तथा स्पिनरों पर रन बना सकते हैं।

धोनी ने कहा कि यह ऐसी पारी थी जो उन्हें खुद को जाहिर करने के लिए जरूरी थी और उन्होंने यह कर दिखाया। यह पूछे जाने पर कि क्या टीम सही समय पर पूरी लय में है, धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे ऐसी ही आशा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 31, 2014, 10:04

comments powered by Disqus