युवराज और बिशन सिंह बेदी की अकादमियों के बीच करार

युवराज और बिशन सिंह बेदी की अकादमियों के बीच करार

 युवराज और बिशन सिंह बेदी की अकादमियों के बीच करार नई दिल्ली : युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलैंस ने उदीयमान क्रिकेटरों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधायें मुहैया कराने के लिये बिशन बेदी क्रिकेट कोचिंग ट्रस्ट के साथ करार किया है। इस साझेदारी के तहत एक टीम के चयन के लिये देश भर में क्रिकेट शिविर लगाये जायेंगे। इस टीम को विभिन्न देशों में खेलने का मौका दिया जायेगा।

युवराज ने इसके बारे में कहा, यह मेरे लिये फख्र की बात है कि मेरे अपने गुरू मेरी अकादमी से जुड़े हैं। बिशन पाजी ने मुझे खेल ही नहीं सिखाया बल्कि जीवन में भी विनम्र बने रहने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक युवा उनसे सीखे और बेहतर खिलाड़ी बने। मैंने उनके जैसा समर्पित कोच नहीं देखा जो युवा प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिये जमीनी स्तर पर काम करता है। पहला शिविर पंजाब के नांगल के बाहरी इलाके में लगाया जायेगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 18:17

comments powered by Disqus