Last Updated: Friday, February 14, 2014, 09:10
कराची : पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बोर्ड की नई प्रबंध समिति के एक सदस्य जहीर अब्बास ने भारत के साथ संबंधों में सुधार का आह्वान किया है। जियो सुपर चैनल पर जहीर ने कहा कि आईसीसी में व्यापक ढांचागत और शासनात्मक बदलाव के बाद भारत विश्व क्रिकेट में एक पावर हाउस बन गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें उनके साथ संबंधों में सुधार करने की आवश्यकता है क्योंकि यह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए महत्वपूर्ण है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 09:04