Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 15:27

डरबन : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान 26 दिसम्बर से किंग्समीड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए 2010 के दौरे में इस मैदान पर अपनी सफलता को दोहराना चाहेंगे। जहीर ने 26 से 30 दिसम्बर को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल छह विकेट लिए थे और बल्ले के साथ भी योगदान दिया था। भारत ने वह मैच 87 रनों से जीता था। कम स्कोर वाले मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
जहीर ने पहली पारी में एल्वारो पीटरसन, ग्रीम स्मिथ और एश्वेल प्रिंस के अहम विकेट लिए थे। दूसरी पारी में जहीर ने मार्क बाउचर, डेल स्टेन और पॉल हैरिस को पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके अलावा जहीर ने दूसरी पारी में 63 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान जहीर ने लक्ष्मण के साथ आठवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े थे, जो मैच की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई थी।
जहीर अच्छी लय में दिख रहे हैं। लम्बे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले इस तेज गेंदबाज ने जोहांसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए थे। पहली पारी में जहीर ने 88 रन देकर चार विकेट लिए थे और दक्षिण अफ्रीका को बढ़त हासिल करने से रोका था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 15:27