भारत ए बनाम वेस्टइंडीज ए टेस्ट: जहीर ने लंच से पहले लिया विकेट

भारत ए बनाम वेस्टइंडीज ए टेस्ट: जहीर ने लंच से पहले लिया विकेट

भारत ए बनाम वेस्टइंडीज ए टेस्ट: जहीर ने लंच से पहले लिया विकेट हुबली : भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारत ए की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन आज यहां लंच से पहले अच्छी फार्म में चल रहे क्रेग ब्रेथवेट का कीमती विकेट लिया। वेस्टइंडीज ए ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर लंच तक दो विकेट पर 78 रन बनाये हैं। गयाना के बल्लेबाज लियोन जानसन 34 और नरसिंह देवनारायण दस रन पर खेल रहे थे।

वेस्टइंडीज ए ने सुबह दोनों सलामी बल्लेबाजों ब्रेथवेट (1) और कीरेन पावेल (21) के विकेट गंवाये। शिमोगा टेस्ट में 93 रन देकर दो विकेट लेने वाले जहीर आज लय में दिखे और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने उनके सामने सतर्कता बरती। जहीर ने अपने चौथे ओवर में अपनी आउटस्विंगर से ब्रेथवेट को काफी परेशान किया और आखिर में उन्हें बाहर की तरफ निकलती गेंद पर बल्ला अड़ाने के लिये मजबूर किया। गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर उदय कौल के दस्तानों में चली गयी।

ब्रेथवेट ने अभी तक श्रृंखला में दो अर्धशतक और एक शतक जमाया था। ब्रेथवेट के आउट होने के बाद जानसन और पावेल ने दूसरे विकेट के लिये 45 रन जोड़े। इस श्रृंखला में पहला मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी ने पावेल को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 13:48

comments powered by Disqus