Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 20:37

मुंबई : भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने मंगलवार को कहा कि वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली चुनौती के लिये तैयार हो रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने करीब एक साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।
जहीर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे जिन चीजों से परेशानी हो रही थी, मैंने उन्हें सुधारने की कोशिश की है। मैं चुनौती के लिये तैयार हूं। चुनौती लेना और इन पर खरा उतरना शानदार है।’’ इस 35 वर्षीय गेंदबाज को इस सत्र में तीन रणजी ट्राफी मैचों में 19.84 के औसत से 13 विकेट हासिल करने के बाद 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया है। उन्होंने अंतिम टेस्ट दिसंबर 2012 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
इस सीनियर पेशेवर खिलाड़ी ने कहा कि दिलचस्प बात है कि उनकी पिछली वापसी भी दक्षिण अफ्रीका में ही हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जेहन में दक्षिण अफ्रीका की कुछ अच्छी यादें हैं। मैंने पिछली वापसी वहीं पर की थी, इसलिये मेरी निगाहें इस दौरे पर लगी हैं।’’
जहीर विदर्भ के खिलाफ 28 नवंबर से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी मैच में मुंबई टीम की अगुवाई करेंगे और उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कुछ मैच अभ्यास करना अच्छा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम से जुड़ने को तैयार हूं। मैं विदर्भ के खिलाफ यह रणजी मैच खेलूंगा। दौरे से पहले कुछ ओवर करना अच्छा होगा।’’
फिटनेस से जूझ रहे इस खिलाड़ी ने कहा कि शारीरिक पहलुओं पर कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें वापसी की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसकी उम्मीद कर रहा था। पिछले साल जब मैं बाहर हुआ था और सोच रहा था कि कैसे आगे बढ़ा जाये, पहले तो मैं सोच रहा था कि क्या मैं वापसी करना चाहता हूं या नहीं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 20:37