जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने से किया इनकार

जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने से किया इनकार

हरारे : खिलाड़ियों की हड़ताल और गंभीर वित्तीय दिक्कतों के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रवक्ता लवमोर बांडा ने कहा कि जिम्बाब्वे इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। इसकी बजाय वह अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और एक वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भुगतान नहीं होने के कारण पिछले साल से हड़ताल पर है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने श्रीलंका और अफगानिस्तान का दौरा भी रद्द कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 13:40

comments powered by Disqus