Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 18:47
सिलहट : ब्रेंडन टेलर की कप्तानी पारी और बुसी सिबांडा के आखिरी गेंद पर जमाये गये छक्के की बदौलत जिम्बाब्वे ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप क्वालीफाईंग ग्रुप बी मैच में आज यहां नीदरलैंड को पांच विकेट से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। नीदरलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 140 रन बनाये। उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में उसका स्कोर चार विकेट पर 35 रन था। टाम कूपर ने एक छोर संभाले रखा तथा 58 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मासकादजा (45 गेंद पर 43 रन) ने जिम्बाब्वे को धीमी शुरुआत दिलायी लेकिन टेलर ने 39 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाये। उन्होंने इस बीच मास्कादजा के साथ 62 और सीन विलियम्स (26) के साथ 39 रन की उपयोगी साझेदारियां की। जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था। सिबांडा ने इस पर छक्का जड़कर जिम्बाब्वे का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन पर पहुंचाया। यह जिम्बाब्वे की टूर्नामेंट में पहली जीत है जिससे उसे दो अंक मिले। वह अपने पहले मैच में आयरलैंड से हार गया था। अपने पिछले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को हराने वाले नीदरलैंड की इस हार से आगे बढ़ने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
आखिर के तनाव भरे क्षणों में विलियम्स ने चतुराई भरी बल्लेबाजी करके आवश्यक रन जुटाये। नीदरलैंड की तरफ से पीटर सीलार ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिये। इससे पहले नीदरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले मीबर्ग तीसरे गेंद पर ही बिना खाता खोले रन आउट हो गये। उन्हें प्रास्पर उत्सेया ने पगबाधा आउट किया। नये बल्लेबाज वेस्ले बारासी (12) भी तीन चौके जड़ने के बाद टिनसे पेनयांगरा की गेंद पर बोल्ड हो गये।
माइकल स्वार्ट (3) रन आउट होकर पवेलियन लौटे जबकि उत्सेया ने कप्तान पीटर बोरेन (8) को मिडऑफ पर कैच कराया। टाम कूपर ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जबकि टीम का स्कोर तीन विकेट पर 19 रन था। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और इस बीच अपने छोटे भाई बेन कूपर (20) के साथ पांचवें विकेट के लिये 52 और मुदस्सर बुखारी (नाबाद 14) के साथ 53 रन की अटूट साझेदारी की। जिम्बाब्वे की तरफ से उत्सेया ने 24 रन देकर दो विकेट लिये जबकि पेनयांगरा और नतशाई मशांग्वे ने एक एक विकेट हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 18:47