Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 12:11

मुंबई : राष्ट्रीय जूनियर चयनकर्ताओं ने आगामी आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति की मुंबई में रविवार को हुई बैठक में 15 से 28 फरवरी के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले अंडर-19 आईसीसी विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने विजय जोल को यू-19 भारतीय टीम की कमान सौंपी है। इसके अलावा बी. अरुण को मुख्य कोच तथा आर.आई. पिलानी को मैनेजर नियुक्त किया गया है।
टीम : विजय जोल (कप्तान), अखिल हेरवाडकर, अंकुश बैंस, रिकी भुई, संजू सैमसन, श्रेयश अय्यर, सरफराज खान, दीपक हुडा, कुलदीप यादव, आमिर गनी, करन कैला, चामा मिलिंद, अवैश खान, मोनू कुमार सिंह, अतीत सेठ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 12:11