विधानसभा चुनाव 2013: ऐसे बन सकती है दिल्ली में सरकार

विधानसभा चुनाव 2013: ऐसे बन सकती है दिल्ली में सरकार

विधानसभा चुनाव 2013: ऐसे बन सकती है दिल्ली में सरकार ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 2013 के विधानसभा चुनावों में भले ही छत्तीसगढ़,राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है लेकिन दिल्ली में पेंच फंस गया है। दिल्ली में बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली है तो आम आदमी पार्टी को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई है। आप ने किसी का समर्थन लेने और देने से साफ इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ बीजेपी के सीएम उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने भी विपक्ष में बैठने की बात कही है। ऐसे में अब अहम सवाल ये है कि क्या दिल्ली में फिर से चुनाव होगा। फिलहाल दिल्ली का सियासी गणित पूरी तरह से गड़बड़ दिख रहा है और इस गणित से किसी भी पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद नजर नहीं आती है। हालांकि कुछ सियासी समीकरण अगर यूं पलटे तो यहां सरकार बन भी सकती है।

दिल्ली में बीजेपी की 32 सीटें हैं। बहुतम के लिए उसे 34 विधायक चाहिए। अगर अन्य दो बीजेपी के साथ मिल जाएं तो भी सरकार नहीं बनेगी। उसे दो और विधायकों का समर्थन चाहिए होगा। अगर आम आदमी पार्टी बाहर से समर्थन देती है तो बीजेपी की सरकार बन जाएगी लेकिन केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे।

आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली है। कांग्रेस के खाते में आठ सीटें आई है। अगर कांग्रेस आप को बाहर से समर्थन दें तो आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। हालांकि कांग्रेस ने संकेत भी दिए थे कि वह आप को बाहर से समर्थन दे सकती है लेकिन केजरीवाल ने समर्थन लेने की बात से साफ इंकार कर दिया था।

अगर 8 सीटों वाली कांग्रेस बीजेपी को समर्थन दें तो दोनों दलों की मिलीजुली सरकार बन सकती है लेकिन ऐसा होना किसी भी सूरते हाल में मुमकिन नहीं दिखता।

First Published: Monday, December 9, 2013, 10:13

comments powered by Disqus