Last Updated: Monday, December 9, 2013, 13:40
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में हार के कारणों पर चर्चा के अलावा आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। गौरतलब है कि रविवार को भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी मीडिया से मुखातिब हुए थे और राहुल ने कहा था कि हमें जनता ने एक संदेश दिया है और आप से सबक लेना होगा।
सोमवार को सोनिया गांधी का 67वां जन्मदिन है लेकिन सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला के निधन की वजह से शुक्रवार तक का शोक रखा गया है।
गौर हो कि चार राज्यों में विधानसभा चुनावों को राहुल गांधी बनाम नरेन्द्र मोदी होने को खारिज करते हुए कांग्रेस ने पार्टी की राज्य इकाइयों और केंद सहित सरकारों में गंभीर समस्या को हार का कारण माना था । लोकसभा चुनावों में कुछ महीने बाकी होने को देखते हुए पार्टी ने इन चर्चाओं को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और कहा कि मनमोहन सिंह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे ।
First Published: Monday, December 9, 2013, 13:40