Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 11:13
नई दिल्ली: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में हार की तरफ जाती कांग्रेस ने रविवार को निराशा व्यक्त की है। पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम सामने आ रहे परिणाम से निराश हैं।
लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की हार को लोकसभा चुनाव में जनता का रुख नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि इन पांच राज्यों में सिर्फ 73 लोकसभा सीटें हैं। उल्लेखनीय है कि मिजोरम में सोमवार को मतगणना होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 11:13