Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 14:20
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए राहुल गांधी को दोष न दिया जाए। उनका कहना था कि यह पार्टी की सामूहिक विफलता है और पार्टी इसपर मंथन करेगी।
कांग्रेस नेता ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए पार्टी महासचिव को जिम्मेदार ठहराए जाने संबंधी बातों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस वन मैन शो नहीं है, यह सामूहिक हार और सामूहिक विफलता है। उन्होंने कहा कि हम हमारी हार का मंथन करेंगे, हम देखेंगे कि हम कहां गलत हुए और मुझे पूरी उम्मीद है कि फिर वैसा ही होगा, जैसा 1998-99 में हुआ था, जब हम विधानसभा चुनाव जीते थे और लोकसभा चुनाव हारे थे। 2003 में जैसा हुआ था, जब भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीता था और लोकसभा चुनाव हार गई थी।’’ नटराजन का बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भारी जीत की तरफ बढ़ रही है, दिल्ली में कांग्रेस का ताज उतार चुका है और छत्तीसगढ़ में वह कांटे के मुकाबले में हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 14:20