Last Updated: Monday, December 9, 2013, 16:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के फंसे सियासी पेंच के बीच नीतीश की पार्टी यानी जेडीयू ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है लेकिन हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बने। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन चुनावों को कांग्रेस के खिलाफ जनादेश करार दिया है।
उन्होंने नरेंद्र मोदी इम्पैक्ट पर कहा कि अगर मोदी का लहर चुनाव में होता तो बीजेपी दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतती। उन्होंने मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह सिर्फ ब्लोअर की हवा है , कोई लहर नहीं है।
दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बरकरार है, क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अन्य पार्टियों से गठबंधन करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह विपक्ष में बैठेगी और यदि आवश्यक हुआ तो फिर से चुनाव में जाने को तैयार है।
गौर हो कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली है। आम आदमी पार्टी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, और 8 सीटों पर सिमट गई। अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं। यानी किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 36 है। बीजेपी के पास 32 सीटें हैं, यानी सरकार बनाने के लिए 4 सीटों की जरूरत है। अगर अन्य के हिस्से में आए दो सीटों को मिला दें तो बीजेपी के पास 34 सीटें ही होंगी। जाहिर है 2 अन्य को मिलाकर भी बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी।
First Published: Monday, December 9, 2013, 15:15