Last Updated: Monday, December 9, 2013, 13:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्त्ता और पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में दिल्ली में सरकार गठन के मद्देनजर बीजेपी और आम आदमी पार्टी को मिलकर सरकार बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को आपस में इस मसले पर बात करनी चाहिए। बेदी ने कहा कि वह इस मसले पर मध्यस्थता करने को तैयार हैं। किरण बेदी का कहना है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया जाना चाहिए और बीजेपी और आप को मिलकर दिल्ली में सरकार बनानी चाहिए। हालांकि आम आदमी पार्टी ने किरण के इस फॉर्मूले को खारिज कर दिया है।
गौर हो कि 2013 के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी का कमल पूर्ण बहुमत के साथ खिल गया लेकिन दिल्ली में पेंच अटक गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है। आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन ने बीजेपी के अरमानों पर पानी फेर दिया है। गौर हो कि दिल्ली में बीजपी को 32 सीटें मिली जो बहुमत से तीन सीटें कम है। जबकि आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली। यह पार्टी भी बहुमत के आंकड़े से सात सीट दूर रह गई। दूसरी तरफ कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह हारीं और उसे सिर्फ 8 सीटे मिली है।
किरण बेदी आम आदमी पार्टी के दिल्ली में शानदार प्रदर्शन पर कल कहा था कि भारतीय राजनीति में बदलाव की आई यह बयार सभी के लिए एक बड़ा संदेश है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के इन नतीजों से स्पष्ट है कि कांग्रेस को मतदाताओं ने नकार दिया है। मतदाताओं ने क्रांतिकारी और जवाबदेह शासन के लिए वोट दिया है। भारतीय राजनीति अब बदल गई है।
First Published: Monday, December 9, 2013, 12:16