Last Updated: Monday, December 9, 2013, 13:15

आईजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला ने राज्य विधानसभा चुनावों में शेरछिप और हरांगतुजरे दोनों सीटों पर जीत का परचम लहराया। ललथनहवला ने शेरछिप में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एमएनएफ के ललरामजाउवा को 734 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। ललथनहवला को 5,719 मत मिले जबकि ललरामजाउवा को 4,985 मत हासिल हुए।
हरांगतुजरे सीट पर मुख्यमंत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिजोरम पीपल्स कांफ्रेंस (एमपीसी) के ललथनसांगा को 1,638 मतों के अंतर से हराया। ललथनहवला को 5173 मत मिले। एमएनएफ और एमपीसी दोनों मिजोरम डेमोक्रेटिक अलायंस के घटक हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 13:15