मोदी का ट्वीट- बीजेपी 589 सीटों में 408 सीटों पर जीती

मोदी का ट्वीट- बीजेपी 589 सीटों में 408 सीटों पर जीती

मोदी का ट्वीट- बीजेपी 589 सीटों में 408 सीटों पर जीतीनई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी ने चारों विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है जो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए ‘अच्छी शुरूआत’ कही जा सकती है।

मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘भाजपा ने 589 सीटों में से 408 सीटों पर विजय हासिल की जो कुल सीटों का करीब 70 प्रतिशत है। असाधारण रूप से कांग्रेस केवल 21 प्रतिशत सीटों तक सिमटकर रह गई। मिशन 272 सीट से अधिक और ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की तरफ यह हमारी अच्छी शुरूआत है।’ मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव से पूर्व ‘‘सेमीफाइनल’’ के तौर पर देखा जा रहा था। लोकसभा चुनाव 2014 के मध्य तक होने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 08:42

comments powered by Disqus