Last Updated: Monday, December 9, 2013, 14:29

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा नेताओं वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान और रमण सिंह को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सिंह ने राजे को फोन कर बधाई दी। राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री बन सकती हैं। राजे की अगुवाई में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जबरदस्त फतह हासिल की है और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने चौहान और रमण सिंह को भी फोन कर जीत पर बधाई दी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने विधानसभा में सीट की संख्या में इजाफे के साथ राज्य में लगातार तीसरी बार जीत दिलाई है। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमण सिंह की अगुवाई में पार्टी ने राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 14:29