Last Updated: Monday, December 9, 2013, 23:01

भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में शानदार विजय के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यहां राज्यपाल रामनरेश यादव से मुलाकात कर भाजपा के विजयी विधायकों की सूची सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
मुख्यमंत्री ने अपनी मुलाकात के दौरान अपने पद से त्यागपत्र भी राज्यपाल को सौंपा। लेकिन राज्यपाल ने उन्हें अगली सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने को कहा है।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत पर बधाई भी दी। चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि अब मतदाताओं में सकारात्मक राजनीति की परख बढी है। इसलिए विपक्ष को अनर्गल आरोप लगाने के बजाय सकारात्मक राजनीति करना होगी।
चौहान आगामी 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, प्रदेश संगठन प्रभारी अनंत कुमार सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 23:01