दिल्लीवासियों को सरकार देने की कोशिश करेंगे : गडकरी

दिल्लीवासियों को सरकार देने की कोशिश करेंगे : गडकरी

दिल्लीवासियों को सरकार देने की कोशिश करेंगे : गडकरीनई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों के आने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि वह अपने स्तर पर जनता को एक सरकार देने के लिए पूरा प्रयास करेगी।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली की जनता को लोकप्रिय सरकार दें। हम हल निकालने का प्रयास करेंगे और हर्षवर्धन के नेतृत्व में दिल्ली में एक सरकार बनाने के लिए अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आम आदमी पार्टी(आप) से समर्थन लेने पर विचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह सवाल नहीं उठा, न ही उनके पक्ष से कोई ऐसा प्रस्ताव आया है। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने पहले कहा था कि वह केवल तभी सरकार बनाएंगे जब स्वाभाविक रूप से उन्हें समर्थन मिले।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा को 31, आप को 28 और कांग्रेस को आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है। भाजपा की सहयोगी अकाली दल को एक और जनता दल (युनाइटेड) को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 16:40

comments powered by Disqus