Last Updated: Friday, May 23, 2014, 18:59
मेरठ : एशिया कप क्रिकेट मैचों में भारत-पाक क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम का समर्थन करने वाले एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों को दुर्व्यवहार करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाए जाने के बाद निष्कासित कर दिया गया है जबकि 57 अन्य छात्रों का निलंबन वापस ले लिया गया है।
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में करीब दो माह पहले यह घटना हुई थी। विश्वविद्यालय द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तानी टीम का समर्थन करने पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ था। इसके बाद गठित एक अनुशासन समिति ने कुल 67 में से 10 कश्मीरी छात्रों को दुर्व्यवहार करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचान का दोषी पाया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मंजूर अहमद ने आज बताया कि फिलहाल इन छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद इनको वापस भेज दिया जाएगा। मंजूर अहमद के मुताबिक इस मामले में कल 67 कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर विश्वविद्यालय स्तर पर जांच की गई थी। जांच में 57 छात्र निर्दोष पाए गए हैं। जांच के आधार पर इन 57 छात्रों का निलंबन वापस ले लिया गया है। शेष 10 छात्र दोषी पाए गए हैं और इन सभी छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है।
गौरतलब है दो मार्च को एशिया कप क्रिकेट मैच में भारत-पाक टीमों का मुकाबला हुआ था। इस मैच के दौरान बाइपास स्थित स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कश्मीरी छात्रों पर आरोप था कि उन्होंने मिठाई बांटी और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कश्मीरी छात्रों की विश्वविद्यालय के दूसरे छात्रों के साथ हल्की झड़प भी हुई थी। सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना में आरोपित सभी 67 कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल से निकाल दिया था ओैर मामले की जांच के आदेश दिए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन की जांच से इतर स्थानीय पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि अभी तक जांच में विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के ही बयान दर्ज हो पाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 18:59