Last Updated: Sunday, November 3, 2013, 10:44

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) : विजयनगरम शहर के निकट शनिवार शाम तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से दस लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए।
पूर्व तट रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम करीब 6:50 बजे की है, जब एल्लेप्पी (केरल) से बोकारो जा रही बोकारो एक्सप्रेस ट्रेन के एक डब्बे में आग लगने की अफवाह के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्होंने विजयनगरम शहर के निकट गोटलम स्टेशन के रेलवे यार्ड पर ट्रेन की चेन खींचकर इसे रोका और बाहर कूद गए।
उन्होंने बताया कि वहां अंधेरा होने की वजह से वे बगल की पटरी पर सामने से आ रही रायगड़ा (ओडिशा)- विजयवाड़ा पैसेंजर ट्रेन को देख नहीं पाए और उसकी चपेट में आ गए।
प्रवक्ता ने इसके साथ ही बताया कि वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं।
रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे ने इस घटना को ‘बेहद दुखद’ करार दिया और अधिकारियों को घायल यात्रियों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने इस घटना में पीड़ा व्यक्त किया है।
हैदराबाद में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, फिलहाल बेंगलूर की यात्रा पर गए रेड्डी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और उनसे राहत अभियानों की निगरानी करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 3, 2013, 10:44