Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 16:20
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नलगोंडा जिले में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित छात्रावास में रहने वाली 11 नाबालिग आदिवासी लड़कियों ने अपने शिक्षक पर पिछले पांच महीनों से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। नलगोंडा के पुलिस अधीक्षक टी प्रभाकर राव के अनुसार लड़कियों की शिकायत के बाद कल आरोपी शिक्षक आर हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गैर सरकारी संगठन के प्रबंधन के अधीन काम करने वाला शिक्षक उसी छात्रावास में रह रहा था जहां यह कथित घटना हुई। उसने लड़कियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के साथ ही उन्हें धमकी भी दी। इस छात्रावास में 78 छात्र-छात्राएं हैं।
राव ने बताया, ‘‘पिछले सप्ताह हरीश तीन दिनों की छुट्टी पर था और उसी दौरान लड़कियों ने इस बारे में शिकायत की। हमने तत्काल कदम उठाया और लड़कियों को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया। सभी लड़कियां 13 साल के नीचे की हैं। हमने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 16:19