यूपी में 12,000 दंगा पीड़ित अभी तक नहीं लौटे हैं घर

यूपी में 12,000 दंगा पीड़ित अभी तक नहीं लौटे हैं घर

मुजफ्फरनगर : जिला प्रशासन ने बताया है कि अभी तक 12,000 से अधिक दंगा पीड़ित अपने घरों को नहीं लौटे हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज संवाददाताओं को बताया कि 12,681 दंगा पीड़ित अपने घरों को नहीं लौटे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने विस्थापित पीड़ितों के लिए कार्यक्रम चलाया है जिसके तहत उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है और उनके बच्चों का स्कूल और कॉलेजों में नामांकन में मदद की जा रही है।

विस्थापित पीड़ित अभी जिले के जोगिया खेड़ा, संजक, टावली, बघरा, विग्याना, हबीबपुर, सिकरी, रियावली, नागला, हुसैनपुर, लोई मंडवाडा, शाहपुर, बुधना, कल्याणपुर, शिकारपुर, जोल्ला, बसिकला, खामपुर गांव में रह रहे हैं। 2,371 परिवारों ने नये राशन कार्ड और वोटर कार्ड बनबाने के लिए अपना आवेदन पत्र जमा किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 15:09

comments powered by Disqus