Last Updated: Monday, May 26, 2014, 11:51
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान तेज आंधी में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बादल छाने और कई हिस्सों में तेज आंधी की संभावना जताई है।
राज्य में पूर्वाचल के विभिन्न जिलों में रविवार शाम तेज आंधी से झोपड़ी, छप्पर और पेड़ गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ज्यादातर हिस्सों में आज भी बादल छाए रहेंगे, जबकि पूर्वाचल के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के आसार हैं। मौसम में हुए बदलाव से हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे राज्य में चिलचिलाती गर्मी से बेहाल लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
वाराणसी का न्यूनतम तापमान सोमवार को 25.6 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 26 डिग्री सेल्सियस और कानपुर का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 11:51