सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, चार घायल

सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, चार घायल

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर शहर के नजदीक खारीबेरी गांव में दो एसयूवी वाहनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग पर हादसा बीती रात उस समय हुआ जब एक परिवार के 17 सदस्य कालाउ गांव से जोधपुर लौट रहे थे। इनमें से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 10 अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों वाहनों के चालकों सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 10 अन्य ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। चार अन्य का उपचार चल रहा है, जिनमें से एक को वेंटिलेटर पर रखा गया है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरे वाहन के चालक को छोड़कर सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 14:23

comments powered by Disqus