15 फुट लंबे किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा गया

15 फुट लंबे किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा गया

राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक आवासीय इलाके से हाल में पकड़े गए 15 फुट लंबे दुर्लभ ‘किंग कोबरा’ को विशाखापत्तनम वन्य प्राणी उद्यान द्वारा रखने से मना कर देने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है। वन अधिकारियों ने बताया कि दुर्लभ मादा कोबरा की जांच करने वाले पशु चिकित्सकों ने इसे गर्भवती पाया।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों का कहना है कि यह मादा कोबरा कई सांपों को जन्म देने वाली थी जो वन्य प्राणी उद्यान में अन्य जीवों के लिए खतरा हो सकते थे इसलिए इस विषले सांप को विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी जिले के बीच एक घने जंगल में छोड़ दिया गया। कोबरा को शनिवार को पकड़ा गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 11:41

comments powered by Disqus