छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 15 की मौत, 20 घायल

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 15 की मौत, 20 घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आज पिकअप वाहन के पलटने से उसमें सवार सात महिलाओं समेत 15 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 20 अन्य घायल हो गए हैं। सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर लुचकी घाट में पिकअप वाहन के पलटने से उसमें सवार सात महिलाओं समेत 15 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना में 20 अन्य घायल है।

सुंदरराज ने बताया कि अंबिकापुर से आज पिकअप वाहन में सवार होकर लगभग 40 लोग शादी के कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापपुर कस्बा जा रहे थे। वाहन जब लुचकी घाट में पहुंचा तब वह पेड़ से टकरा गया और पलट गया। इस घटना में वाहन में सवार लोग छिटककर दूर गिर गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों का ईलाज अंबिकापुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में तीन बच्चे भी हैं जिनकी हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों और घायलों को शासन के नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 14:59

comments powered by Disqus